10 वर्ष तक की बालिकाओं के अधिक से अधिक खाता खोलने पर दिया गया जोर
कलेक्टर ने कहा खाता खोलकर बालिकाओं को भविष्य में होने वाली आर्थिक समस्याओं से बचाया जा सकता है
कोई भी बालिका खाता खोलने से ना छूटेः कलेक्टर
रायपुर, अक्टूबर 2022/ भारतीय डाक विभाग द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सुकन्या समृद्धि महोत्सव का आयोजन कर अधिक से अधिक बालिकाओं के खाता खोलने के लिए प्रचार प्रसार 15 सितंबर से किया जा रहा है। आज रायपुर डाक संभाग द्वारा डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक भवन गुढ़ियारी में आयोजित कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि 10 वर्ष आयु तक कि कोई भी बालिका खाता खोलने से ना छूटे। सुकन्या समृद्धि योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा की खाता खोलकर बालिकाओं को भविष्य में होने वाली आर्थिक समस्याओं से बचाया जा सकता है।
डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 15 सितंबर से लगातार शिविर का आयोजन कर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शिविरों के माध्यम से अब तक 3 हजार से अधिक खाता खोले जा चुके हैं। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु निवेश बचत के लिए की गई है। इस योजना के तहत एक वर्ष में अधिकतम 1 लाख 50 हजार तक जमा किया जा सकता है।
डाक विभाग के अधिकारियों ने योजना के लाभ एवं महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नवीन खाताधारक बालिकायों को उनकी माताओं के साथ पासबुक भी प्रदान किया गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, महिला एवम बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।