अपर कलेक्टर ने ली राइस मिलर्स की बैठक
मुंगेली, अक्टूबर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राइस मिलर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक प्रणाली अंतर्गत पूर्णतः फोर्टीफाइड राइस का वितरण किया जाना है, इस हेतु प्रत्येक राइस मिल में ब्लेंडिंग मशीन अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाए। उन्होंने धान की कस्टम मिलिंग हेतु राइस मिलों के पंजीयन की जानकारी लेते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी धान की कस्टम मिलिंग हेतु राइस मिलों का पंजीयन अनिवार्य है। उन्होंने सभी राइस मिलर्स को शीघ्र पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर ने राइस मिलर्स से समय पर मानक बारदाना उपलब्ध कराए जाने, कस्टम मिलिंग हेतु आवश्यक तैयारी, परिवहन, धान का उठाव, भुगतान आदि के संबंध में चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मिलर्स ने धान के आबंटन बढ़ाने हेतु सुझाव भी दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन, जिला खाद्य अधिकारी श्री देवेन्द्र बग्गा, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री हितेश श्रीवास, डीएमओ श्री शीतल भोई एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री मुकेश दुबे उपस्थित थे।