अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वर स्पोर्ट चिकित्सा शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। स्थानीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा अंबिकापुर में विशेष सिकलसेल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 120 मरीजों का निशुल्क उपचार और कार्ड बनाया गया। इसके साथ ही राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में निशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें कुल 50 यूनिट रक्तदान किया गया।
सभी सीएचसी में निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया है। कुल लगभग 400 चश्मा निशुल्क बांटा गया है। स्थानीय वृद्ध आश्रम में विशेष कैंप लगा कर बुजुर्ग को निशुल्क उपचार, जांच, और दवाइयां उपलब्ध कराई गई। लगभग 38 को निशुल्क उपचार दिया गया। उदयपुर में विशेष दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर कराया गया।
कार्यक्रम में सीएमएचओ पीएस सिसोदिया, अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डाॅ आर मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर लखन सिंह, डीपीएम डाॅ पुष्पेन्द्र राम, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ अमीन फिरदौसी, डॉक्टर आयुष जयसवाल सहित विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी उपस्थित थे।