साल भर खेती-किसानी हुआ संभव
बीजापुर, नवम्बर 2022 -वो कहते हैं न कि बिन पानी सब सुन। ठीक ऐसे ही पानी के बिना मंगू का खेत और उसका जीवन भी सुना था। किन्तु यह स्थिति अब बीते दिनों की बात हो गई है। क्योंकि मंगू के खेत से लगी नदी में अब चेक डेम का निर्माण हो गया है। चेक डैम बन जाने से मंगू के खेत और उसके जीवन में हरियाली आ गई है। ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं चूंकि जो खेत बारिश के सीजन में ही धान की फसल से लहलहाते थे अब चेकडेम बन जाने के कारण नदी में पानी संग्रहित होने की वजह से वर्ष भर सब्जी-भाजी से हरे -भरे रहने लगे हैं। इन साग-सब्जियों से होने वाली आमदनी के चलते मंगू के जीवन में भी अब हरियाली आ गई है।
मंगू के जीवन में आई हरियाली का श्रेय जाता है महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ नीति आयोग से मिलने वाली राशि के ताल मेल को। जनपद पंचायत बीजापुर की ग्राम पंचायत पेदाकोड़ेपाल के आश्रित ग्राम कोयाईटपाल में वित्तीय वर्ष 2019-20 में महात्मा गांधी नरेगा से राशि 8.12 लाख रूपये एवं नीति आयोग से जिले को प्राप्त होने वाली निधि में से राशि 11 लाख रूपए की लागत से चेकडेम निर्माण किया गया है।
ग्राम कोयाईटपाल के निवासी श्री मंगू लेकाम बताते हैं कि उनकी 1 एकड़ कृषि भूमि नदी से लगी हुई है। जहां बारिश के दिनों में ही मै फसल ले पा रहा था, शेष दिनों में यह भूमि सिंचाई के अभाव में खाली पड़ी रहती थी। चेक डेम बनने से नदी में भरपूर पानी रहता है। वर्ष भर मुझे सिंचाई के लिए पानी मिलने लगा है। इसी के चलते अब मेरा यह खेत साल भर साग-सब्जियों से लहलहा रहा है। वर्तमान में मैंने टमाटर, धनिया, मूली, गोभी, भिंडी आदि सब्जियों की फसल लगाई है, जिससे मुझे प्रतिदिन सब्जियों से 200 से 300 रुपये की आमदनी हो जाती है।
धान खरीदी हेतु समस्या, शिकायत दर्ज कराने कंट्रोल रुम का गठन
जिला एवं राज्य स्तरीय कॉल सेंटर नंबर जारी
बीजापुर, नवम्बर 2022 -खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी 1 नवम्बर 2022 से किया गया है। जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के दौरान आने वाली समस्याएं, शिकायत प्राप्त एवं निराकरण किये जाने हेतु जिला कार्यालय बीजापुर में कंट्रोल रुम (फोन नम्बर 07853-220223) एवं राज्य स्तरीय कॉल सेंटर नम्बर 1800-233-3663, 112 एवं 1967 में ग्रामीण/किसान कॉल/फोन करके धान खरीदी हेतु अपनी समस्याएं/शिकायत दर्ज करा सकते है। उक्त कंट्रोल रुम हेतु प्रभारी अधिकारी, श्री ऋषिकेश सिदार, जिला रोजगार अधिकारी, जिला बीजापुर को नियुक्त किया गया है।
लंबी दूरी परिवहन एवं हमाली कार्य हेतु निविदा आमंत्रित
बीजापुर, नवम्बर 2022 – छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला बीजापुर अंतर्गत लंबी दूरी परिवहन द्वार प्रदाय परिवहन एवं हमाली कार्य के लिए एसओआर दर के आधार पर द्वितीय ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें बीड प्रारंभ दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को 11 बजे एवं बीड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 10 नवंबर 2022 को सायंकाल 5 बजे तक नियत की गई है, जिसके पश्चात् दिनांक 11 नवंबर 2022 को जिला कार्यालय स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा निविदा अंतर्गत प्राप्त ऑनलाईन टेक्नीकल बीड खोली जावेगी, टेक्नीकल बीड में क्वालीफाईड निविदाकारों की ही प्राईज बीड खोला जाना है। निविदा सूचना वेबसाईड http//eproc.cgstate.gov.in में एवं राज्य सरकार की वेबसाईट www.cgstate.gov.in उपलब्ध है।