सुकमा, नवम्बर 2022/ सुकमा जिले में सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड रायपुर की टीम ने साइंटिस्ट अभिषेक के नेतृत्व में ब्लॉक कोंटा एवं छिंदगढ़ के ग्राम रेगड़गट्टा और पालेम में सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान टीम द्वारा वाटर लेवल की जांच किया गया। उनके द्वारा उच्च स्तरीय जांच हेतु जल के विभिन्न स्रोतों से सेम्पल एकत्र किया गया। साथ ही सॉइल टेस्ट के लिए मिट्टी के भी नमूने लिए गए।
सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड की टीम ने इसके साथ ही जल गुणवत्ता के बारे में तथ्यात्मक जानकारी भी दिए और प्रदूषित पानी से होने वाले रोगों का निराकरण कैसे कर सके इनके बारे में भी अवगत कराया। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता जेएल महला, अभियंता, उप अभियंता एवं जल जीवन मिशन के सीडीईटी के समन्वयक अरुण सरकार, जल गुणवत्ता समन्वयक सतीश साहू सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।