अम्बिकापुर, नवंबर 2022/ स्कूली बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट कराटे, वुशु व ताइक्वाडों विद्याओं का प्रशिक्षण देने मार्शल आर्ट प्रशिक्षण संस्थाओं से 23 नंवबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पंजीयन प्रमाण पत्र, प्रशिक्षित एवं यथासंभव महिला प्रशिक्षकों की सूची के साथ जिला परियोजना कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन कलेक्टोरेट परिसर कंपोजिट बिल्डिंग में जमा कर सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत जिले में चयनित पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को कराटे का 30 दिवसीय प्रशिक्षण 31 दिसंबर के पूर्व दिया जाना है।