छत्तीसगढ़

रोजगार अवसर प्रदाय हेतु ग्रामीण बेरोजगारों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण 18 नवम्बर से होगा प्रारंभ    जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2022/  भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में ग्रामीण बीपीएल परिवार के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए 30 महिला दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण 18 नवम्बर से प्रारंभ किया जायेगा। जिला हॉस्पिटल के आगे जर्वे रोड जांजगीर में स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया है, प्रशिक्षण के दौरान रहने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होगी। जिले के बीपीएल परिवार के सदस्य ही प्रशिक्षण के पात्र होगे। गरीब परिवार के लिए ग्राम सभा की अनुमोदित सूची को मान्य किया जाएगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज तीन फोटो व एक टिकिट साइज की फोटो और पहचान पत्र के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए एसबीआई आरसेटी का मोबाईल नम्बर 9516885501 पर कांटेक्ट करें।

समाचारशासकीय उचित मूल्य दुकानों संचालन के लिए 25 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित     जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2022/ जिले की नवागढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटपुरा, पचरी, गंगाजल, नगारीडीह, मरकाडीह एवं मरकाडीह (धुरकोट)में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य सहकारी समितियाँ से 25 नवम्बर शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) जांजगीर में कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है।
समाचारजिले में 17 को श्रमिक सम्मेलन का आयोजन     जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2022/ जिले के श्रमिकों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने एवं श्रमिकों का पंजीयन के लिए 17 नवम्बर को जांजगीर के शारदा मंगलम में श्रमिक सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रमिक सम्मेलन के छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री सुशील सन्नी अग्रवाल मुख्यअतिथि होंगे। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य श्री दुर्गेश जायसवाल एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

खंडन समाचारप्रकरण न्यायालय में लंबित होने के कारण सिवनी के किसान का मुआवजा भुगतान लंबित     जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2022/  देशबंधु अखबार में शीर्षक ‘‘सिवनी के किसान को कलेक्टर के आदेश पर भी नहीं मिल रहा जमीन का मुआवजा‘‘ से प्रकाशित मामले में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा द्वारा उपरोक्त समाचार का खंडन करते हुए जानकारी दी गई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 149ब के निर्माण में अधिग्रहित ग्राम-सिवनी, तहसील-चांपा में अर्जित खसरा नंबर 69/2 में से अर्जित रकबा 0.186 है। भूमि भू-स्वामी रामाधार, बहरता पिता सरहू, घसनीन बाई, छठबाई पिता सरहू के नाम पर अवार्ड पारित किया गया है।
     मुआवजा भुगतान के संबंध में कंडिकावार जानकारी निम्नानुसार है – प्रकरण में आपत्तिकर्ता ओमप्रकाश, सेवतीबाई के द्वारा दिनांक 12.03.2020 एवं 06.01.2020 को भू-स्वामी रामाधार एवं बहरताराम के संयुक्त खाता में से अर्जित भूमि के सह खातेदार बहरताराम पिता सरहू कि विगत 29-30 वर्षाे से लापता होने के कारण उसके हिस्से के भूमि की मुआवजा राशि का भुगतान रामाधार को कोई भी मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने का आपत्ति आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
      प्रकरण में आपत्तिकर्ता ओमप्रकाश के द्वारा अपने पिता बहरताराम पिता सरहू के संयुक्त खाता में से समस्त कार्यवाही एवं अवार्ड के बाद संयुक्त खाता का विधि विपरीत ढंग से विभाजन किया गया है। ऐसे विभाजन कार्यवाही भू-अर्जन कार्यवाही संपन्न बाद अवैध है। जिसके विरूद्ध राजस्व न्यायालय में अपील लंबित है। संयुक्त खातेदार बहरताराम के लापता होने के कारण सिविल मृत्यु की घोषणा संबंधी व्यवहारवाद व्यवहार न्यायालय चांपा में लंबित है।
       ग्राम – सिवनी में स्थित उक्त अर्जित भूमि व्यवहार न्यायालय चांपा में वादभूमि का प्रकरण लंबित होने के कारण मुआवजा भुगतान किया जाना संभव नही है। अतः उक्त भूमि के संबंध में व्यवहार न्यायालय चांपा से आदेश अथवा निर्देश प्राप्त होने पर पारित अवार्ड की मुआवजा राशि का भुगतान संबंधित भू-स्वामियों को कर दी जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *