छत्तीसगढ़

पोल्ट्री फार्मिंग हेतु जिला पंचायत में 10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

मनरेगा के तहत 100 दिवसीय रोजगार प्राप्त श्रमिकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

मुंगेली, नवम्बर 2022// प्रोजेक्ट उन्नति के तहत भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सेंदरी बिलासपुर द्वारा जिला पंचायत मुंगेली में विगत दिवस 10 दिवसीय पोल्ट्री फार्मिंग हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इसके तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2018-2019 में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले श्रमिकों को आजीविका के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री विनायक गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर के निर्देशक श्री दिनेश कुमार चैधरी और पोल्ट्री फार्मिंग ट्रेनर श्रीमती वर्षा वासुदेव उपस्थित थे।
पोल्ट्री फार्मिग प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बनर्जी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। निर्देशक श्री चैधरी द्वारा बैंक से संबंधित जानकारी देते हुए ऋण के बारे में जानकारी दिया गया। गौरतलब है कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मनरेगा के सहयोग से वित्तीय वर्ष 2018-2019 में 100 कार्य दिवस पूरे करने वाले श्रमिकों को आजीविका हेतु प्रशिक्षण ऑफ कैम्पस अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *