बिलासपुर, नवम्बर 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभकुमार के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ललिता भगत ने आज अपने कार्यालय कक्ष में मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भी शामिल हुए। श्रीमती भगत ने पदाधिकारियों को निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति से अवगत कराया। जिला निर्वाचन कार्यालय को अब तक की स्थिति में 10,836 नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के लिए आवेदन मिल चुके हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने एवं संशोधन के लिए जरूरी फार्म 6, फार्म 7 एवं फार्म 8 के भरे जानी की प्रक्रिया फिर से बताई। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण का वर्तमान चरण 8 दिसम्बर तक चलेगा। राजनीतिक दल अपने स्तर पर भी बूथ लेवल अभिकर्ता नियुक्त कर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ एवं अभिहित अधिकारियों को मदद करने के लिए कहें। मतदाता सूची में आधार लिंकिंग के लिए वोटर हेल्प लाईन के संबंध में बताया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अब वर्ष की चार तिथियों जैसे 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को आधार मानते हुए 18 वर्ष पूर्ण होने पर नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके पहले केवल 1 जनवरी को ही 18 वर्ष के लिए आधार माना जाता था। सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने बैठक में विशेष पुनरीक्षण अभियान में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।