छत्तीसगढ़

जिला चिकित्सालय में सभी मरीजों को उपल्बध कराई जा रही निःशुल्क दवाई

कवर्धा, नवम्बर 2022। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि जिला चिकित्सालय के ओपीडी में प्रतिदिन 250 से 300 मरीज आते है एवं सभी मरीजों को जिला चिकित्सालय से ही निःशुल्क दवाई वितरण किया जाता है। जिला चिकित्सालय में सभी प्रकार की आवश्यक दवाईयां उपलब्ध है एवं आवश्यकता पड़ने पर जन औषधि केन्द्र तथा धनवंतरी औषधी केन्द्र से दवाई लेने के लिए मरीजों को सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक द्वारा जेनेरिक दवाई लिखी जाती है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में एम.आर. का आना प्रतिबंधित है।
उल्लेखनीय है कि धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के खुलने से अब जिले के आम नागरिकों को मंहगी दवाईयों से राहत मिल रही है। छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर धनवंतरी जेनरिक मेडिकल के प्रारंभ होने से सस्ती दर पर मिल रही गुणवत्तापूर्ण दवाओं का सीधा लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है। गरीब वर्ग जहां महंगी दवाई खरीदीने में अपने पैसे की बचत नहीं कर पाते थे। इससे अब निजात मिली है। मेडिकल स्टोर में दवाईयां निजी मेडिकल स्टोर एवं बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत की तुलना में 50 से 70 प्रतिशत से भी कम मूल्य पर मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *