मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में पात्र दिव्यांग व्यक्तियों का नाम किया जाएगा शामिल
कवर्धा, दिसंबर 2022। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 8 दिसंबर 2022 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र में आयोजित किया जा रहा है। आयोग के नवीनतम निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची में पात्र व्यक्ति का नाम जोड़ने के लिए अर्हता तिथि प्रत्येक वर्ष में 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर की गई है। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में पात्र दिव्यांग व्यक्तियों के नाम शामिल किया जाना है, ताकि मतदान के दौरान आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए जिले के दिव्यांग व्यक्तियों की सूची ग्रामवार एवं तहसीलवार निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर 03 दिसंबर 2022 को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में विशेष कैम्प आयोजित किया जाएगा।