गौरेला पेंड्रा मरवाही, दिसंबर 2022/ जिले में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, पेंशन एवं आकलन शिविर 12 दिसंबर से कलस्टर ग्राम पंचायतों में शुरू हो रहा है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से समाज कल्याण विभाग द्वारा अस्थि बाधित (बौना), सिकल सेल, नेत्र बाधित, श्रवण बाधित, दिव्यांगजनों का नवीन-नवीनीकरण दिव्यांग प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से कम-अधिक का भी किया जाएगा। प्रमाणीकरण के साथ-साथ यूडीआईडी भी जनरेट किया जायेगा। यह शिविर सबेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। शिविर में अस्थि रोग, नेत्र रोग, श्रवण बाधित विशेषज्ञ एवं सिकल सेल विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सफलतापूर्वक शिविर आयोजित करने के लिए सहयोग हेतु तीनों जनपद सीईओं को निर्देशित किया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 दिसंबर को कोडगार, 13 दिसंबर को कोटमी, 14 दिसंबर को देवरगांव, 15 दिसंबर को टीकरखुर्द, 16 दिसंबर को पीपरखुंटी, 19 दिसंबर को मरवाही एवं 21 दिसंबर को उषाढ़ में शिविर आयोजित होगा।