अम्बिकापुर, दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन तथा सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप के नेतृत्व में जिला स्तर पर यूनीसेफ रायपुर के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर एवं विशेषज्ञों द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला व ब्लॉक स्तरीय अमलों का क्षमता विकास हेतु 2 दिवसीय प्रशिक्षण आहूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला स्तर के संबंधित विषय के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित खण्ड स्तर के सभी एसडीओ, बीएसओ, पीओ मनरेगा, उपयंत्री, बीपीआरसी, बीसी व सीसी को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को ओडीएफ स्थाईत्व सह ओडीएफ प्लस, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, फिकल स्लज प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन व प्रचार-प्रसार गतिविधि एवं विषय पर विस्तृत जानकारी दिया गया।
स्वच्छता विशेषज्ञ श्री लक्ष्मीकांत शिंदे व श्री आकाश द्वारा मिशन के विभिन्न घटकों एवं विषयों पर प्रतिभागियों से बिंदुवार विश्लेषण सह संवाद स्थापित करते हुए एसबीएमजी फेस-2 के अंतर्गत निर्धारित घटकों को सफल क्रियान्वयन करने हेतु आवश्यक रणनीति पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में डॉ. प्रशांत शर्मा वैज्ञानिक बायोटेक (उद्यान) द्वारा होम कंपोस्टिक मॉडल सह वर्मी कम्पोस्ट निर्माण पर विस्तृत चर्चा करते हुए इसके महत्व सह उपयोगिता को स्पष्ट किया गया।
प्रशिक्षण में डीएमएम (बिहान) श्री नीरज नामदेव, जिला समन्वयक (एसबीएमजी) श्री रोशन गुप्ता समस्त एसडीओ, आरईएस तथा जिला स्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।