मुंगेली 15 दिसम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने जनपद पंचायत कार्यालय पथरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के लंबित किश्त की राशि का भुगतान, राशनकार्ड, 15वें वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों के अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि भुगतान के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। वहीं राशनकार्ड के कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी और सहायक ग्रेड 03 को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के नियमानुसार सभी पात्र हिताग्रहियों को राशनकार्ड जारी करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण और राशि भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के सभी हितग्राहियों का आधार बैंक से लिंक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के कार्यों को भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत विकासखंड पथरिया में लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या की जानकारी लेते हुए पात्रता रखने वाले सभी लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।