छत्तीसगढ़

कलेक्टर और एसपी ने पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्री में लगाई चौपाल

ग्रामीणों से ली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी

पहली बार किसी कलेक्टर को अपने गांव में देखकर खुश हुए ग्रामीण

मुंगेली, दिसम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने आज पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्री (स.) में चौपाल लगाई। इस दौरान कलेक्टर ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि हम आपके गांव आप लोगों की समस्या जानने आए हैं। यदि कोई समस्या हो तो जरूर बताएं। उन्होंने ग्रामीणों से गांव में पेयजल सुविधा, पात्र हितग्राहियों को राशन, सामाजिक पेंशन, शौचालय, बिजली, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्रामसेवक और शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति आदि की जानकारी ली। कलेक्टर और एसपी को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की लंबित राशि भुगतान, शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु भवन निर्माण, जमीन रिकार्ड दुरूस्तीकरण, स्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर करने संबंधी आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने ग्रामीणों को प्राप्त आवेदनों पर जांच उपरांत नियमानुसार निराकरण का भरोसा दिलाया। छत्तीसगढ़ी भाषा में बात करते हुए कलेक्टर के सरल और सहज स्वभाव देखकर ग्रामीण काफी खुश नजर आए। ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार किसी कलेक्टर का हमारे गांव में आना हुआ है, जो आकर हमारी सुध ले रहे हैं।
कलेक्टर ने पटवारी को ग्राम में प्रत्येक बुधवार को उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्या का निराकरण करने, ग्रामसेवक को किसानों को मांग अनुरूप बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने किसानों से समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के संबंध में चर्चा की और कहा कि रकबा में त्रुटि के कारण यदि धान विक्रय में दिक्कत आ रही हो तो तहसील कार्यालय जाकर त्रुटिसुधार करा लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप सभी पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किया जाएगा। कलेक्टर ने 05 लाख रूपए तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा हेतु ग्रामीणों को आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। चौपाल में पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि कोई पुलिस संबंधी शिकायत हो तो जरूर बताएं, उसका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को अवैध गतिविधि जुआ, सट्टा, शराब, चोरी से दूर रहने की समझाईश दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, पथरिया एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *