गौरेला पेंड्रा मरवाही, दिसंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज मरवाही विकासखंड के ग्राम धरहर, करहनी, पथर्री एवं धनौरा का दौरा कर विभिन्न सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम धरहर के पास गूजरनाला जलाशय योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिसरण मद के अंतर्गत स्पिल चैनल के मरम्मत हेतु किए जा रहे कार्य में तेजी लाने और कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मैदानी कर्मचारियों को समय पर मस्टर रोल एंट्री करने एवं आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करने कहा। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और किसानों द्वारा उद्वहन सिंचाई योजना की मांग पर किसानों को सिंचाई पंप के लिए बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन करने को कहा। कलेक्टर ने ग्राम करहनी के पास करहनी एनीकट में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन हाइड्रो मैकेनिकल पंप की स्थापना के लिए प्लेटफार्म एवं डिस्ट्रीब्यूशन चैम्बर के निर्माण का निरीक्षण किया और शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस योजना के निर्माण से 100 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की जा सकेगी तथा बारहों महीनों तीन फसल लिए जा सकेेगें। उन्होने जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित परासी सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ग्राम पथर्री में कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा किए गए कार्यो का अवलोकन किया और क्षेत्र के किसानों को अधिक से अधिक रबी फसल लेने प्रेरित किया। कलेक्टर ने सोन नदी में ग्राम धनौरा के पास जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित उद्वहन सिंचाई योजना का निरीक्षण किया। यह योजना वर्ष 1979 में निर्मित किया गया था। इस योजना से 375 हेक्टेयर खरीफ तथा 350 रबी मौसम में सिंचाई की जाती थी। किन्तु योजना वर्ष 2000 से बंद थी। ग्राम के सरपंच एवं किसानों की मांग पर कलेक्टर की पहल से इस योजना को जल संसाधन एवं विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक रख रखाव कर पुनः प्रारंभ किया गया है। इस योजना के प्रारंभ होने से लगभग 35 एकड़ क्षेत्र में गेंहू, अलसी आदि की फसल ली जा रही है। बीस वर्ष बाद योजना फिर से शुरू होने पर किसानों में हर्ष व्याप्त है। कलेक्टर ने किसानों को सिंचाई जल का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने तथा समय पर बिजली बिल भुगतान करने कहा है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री देव सिंह उईके, कार्यपालन अभियंता श्री मधु चंद्रा, उप संचालक कृषि श्री दीपक नायक, उप संचालक उद्यान श्री निधान कुशवाह, जनपद सीईओ डॉ. राहुल गौतम सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
आकांक्षा कोचिंग में पीएससी प्रीण्परीक्षा के लिए आयोजित मेगा टेस्ट सीरिज की शुरूआत
पूर्व स्टेट टापर ‘‘नीरनिधि नंदेहा ’’ने साझा किये प्री-पास करने के टिप्स जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2022/ जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा इस जिले के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के उद्देश्य से जिला खनिज न्यास संस्थान मद से आकांक्षा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं […]
बाबा के दिखाये मार्ग में है मानव समाज का कल्याण: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
गुरू बालक दास सेवा समिति के नाम भूमि आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरा करने किया आश्वस्त नवागढ़ में जैतखाम और भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत रायपुर, 30 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा […]
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा-राज्य शासन की विभिन्न योजनाएं जो आम जनता के लिए बनाई गई हैं, उसका लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं यह जानने के लिए मैं आया हूं
भेंट-मुलाकात : धरसींवा विधानसभा, ग्राम माठ मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा-राज्य शासन की विभिन्न योजनाएं जो आम जनता के लिए बनाई गई हैं, उसका लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं यह जानने के लिए मैं आया हूं। आज रायपुर जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत धरसीवा विधानसभा से कर […]