- मध्यान्ह भोजन चखकर किया परीक्षण
राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम कोपेडीह एवं बघेरा के शालाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम कोपेडीह के प्राथमिक शाला तथा माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर बच्चों के पढ़ाई के स्तर की जांच की। उन्होंने माध्यमिक शाला कोपेडीह में अधूरा भवन का प्राक्कलन तैयार कर पूर्ण करने के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी से संपर्क कर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। स्मार्ट क्लास की प्रशंसा की गई तथा बच्चों की दक्षता के संबंध में शिक्षकों से चर्चा कर बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए शिक्षकों के अध्यापन कार्यों की प्रशंसा की। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन चखकर देखा तथा गुणवत्ता से वे संतुष्ट हुए एवं महिला समूह के सदस्यों से चर्चा करते हुए मध्यान्ह भोजन हेतु गोबर कंडे के उपयोग करने का सुझाव दिया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने पूर्व माध्यमिक शाला बघेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिक्षकों के मांग पर साइंस एवं आर्ट क्लब का उद्घाटन किया गया। कबाड़ से जुगाड़ कर गणित लैब कार्नर का निरीक्षण कर शिक्षकों और बच्चों के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। जनसहयोग द्वारा माध्यमिक शाला बघेरा में विकासखंड का पहला स्मार्ट शाला बनने पर बधाई दी तथा शिक्षकों की टीम भावना की सराहना की। कलेक्टर ने स्मार्ट कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों को नई टेक्नालॉजी से जोड़कर शिक्षा को सुगम व रूचिपूर्ण तरीके से अध्यापन कराने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने बच्चों के शैक्षणिक स्तर का आकलन कर संतोष जाहिर किया एवं अन्य शालाओं को जनसहयोग से स्मार्ट क्लास बनाने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया। बच्चों ने गण्ति, अंग्रेजी, विज्ञान एवं संस्कृत विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें दीपिका ठाकुर ने 100 तक का पहाड़ा, लक्ष्मी साहू ने 1 से 1000 तक की संख्या का वर्ग 10 सेकंड में निकालना तथा भूमिका निषाद ने संस्कृत में अपना परिचय और 100 तक की संख्याओं को बताया। यश ने अपना परिचय अंग्रेजी में दिया एवं खेमिन साहू ने 50 तक की संख्याओं का वर्ग एवं घन सुनाकर प्रभावित किया।
कलेक्टर ने शिक्षिका मधुलिका विश्वकर्मा, प्रीति शर्मा, संजीव कुमार जांगड़े एवं सुनीता ठाकुर के प्रयासों की सराहना की। शिक्षकों द्वारा गांव में किए जा रहे सामाजिक एवं स्वच्छता कार्यों की सराहना की एवं स्वच्छ भारत मिशन से एक कचरा रिक्शा गाड़ी, डीएमएफ मद से कम्प्यूटर लैब हेतु 5 नग कम्प्यूटर सेट उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कक्षा आठवीं की छात्रा दीपिका ठाकुर को बाल दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विशेष प्रतिभा सम्मान मिलने पर शाबाशी दी एवं शाला के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया। कलेक्टर द्वारा आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण कर गर्म भोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल बघेरा के कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं से अंग्रेजी विषय को पढ़कर समझ के साथ बताने को कहा और बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में पूछा एवं उसमें आ रही परेशानियों की जानकारी ली तथा दूर करने के टिप्स बताएं।
कलेक्टर ने ग्राम बघेरा में निर्माणाधीन महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का भी निरीक्षण किया। कामधेनु गौठान में नारी शक्ति स्वसहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उन्होंने महिलाओं के टसर धागाकरण को देखा एवं उनकी मांग पर स्पिनिंग मशीन उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया। सरपंच श्री हरीश देशमुख ने बताया कि अभी तक धागाकरण से 80 हजार रूपए तक आय प्राप्त की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि गौठान में 52 ट्रिप पैरादान किया जा रहा है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी, डीएमसी, एपीसी समग्र शिक्षा, सीएम फेलो, बीआरसी, संकुल शैक्षिक समन्वयक तथा पूर्व सरपंच ग्राम कोपेडीह, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं स्टाफ उपस्थित रहे साथ ही प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बघेरा प्रधान पाठक एवं स्टाफ माध्यमिक शाला बघेरा प्रधान पाठक एवं स्टाफ उपस्थित थे।