अम्बिकापुर, दिसंबर 2022/ छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने सोमवार को जनपद मुख्यालय लुण्ड्रा में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी को राज्य शासन की योजनाओं को दूर-दराज के ग्रामीणों तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम बताया।
डॉ राम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विगत 4 वर्षों में प्रदेश में चहुंमुखी विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य हुआ है। समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है। सरकार निरन्तर विकास कार्य के साथ ही सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व संवर्धन का कार्य कर रही है।
ज्ञातव्य है कि राज्य शासन के 4 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी जनसम्पर्क विभाग द्वारा जनपद मुख्यालयों में लगाया जा रहा है। प्रदर्शनी में सभी विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिकाओं, पंपलेट, ब्रोशर का भी वितरण किया जा रहा है।
जनपद अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री त्रिलोकी सिंह, एसडीएम श्री रामसिंह ठाकुर, जनपद सीईओ श्री एसएन तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं से अवगत हुए