नक्सल पीड़ित परिवारों के महिलाओं को प्राथमिकता देकर योजनाओं से लाभान्वित करने के दिए निर्देश-
बीजापुर, 26 दिसम्बर 2022- एजुकेशन सिटी परिसर अर्न्तगत लाईवलीहूड कॉलेज में संचालित गारमेंट फैक्ट्री में सिलाई प्रशिक्षण का कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने औचक निरीक्षण कर महिलाओं से आवश्यक चर्चा करते हुऐ उनके अनुभव से अवगत हुए वहीं अधिक से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण हेतु तैयार करने के निर्देश दिए। विशेषकर नक्सल पीड़ित परिवारों के महिलाओं का कौंसिल कर प्रशिक्षण एवं रोजगार मुहैया कराने को कहा।
ज्ञात हो कि बीजापुर जिले में गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना की गई है। जिसमें 500 से अधिक महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। वर्तमान में महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण ले रहीे है।
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत बेटी की विवाह के लिए मिला सहायता राशि-
बीजापुर, 26 दिसम्बर 2022- छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अर्न्तगत संचालित मुख्यमंत्री सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत भोपालपटनम ब्लाक के मद्देड़ निवासी श्रीमती एपूरी शारदा को उनकी बेटी कुमारी शिरिशा एपूरी के विवाह हेतु 20 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।
सहायता राशि पाकर श्रीमती एपूरी शारदा ने शासन-प्रशासन एवं श्रम विभाग का आभार व्यक्त किया। श्रम विभाग श्रमिकों के हित में कार्य करता है, राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं उनके कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित कर उन्हें विकास एवं प्रगति मार्ग पर चलने में सहायता करता है। श्रमिकों के हित में रहकर उन्हें सरकार द्वारा प्राप्त अधिनियमों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना जिससे श्रमिक अपने अधिकारों का लाभ प्राप्त कर उन्हें अस्तित्व में ला सकें। इसके अलावा श्रम विभाग बाल श्रम के रोकथाम, बंधक श्रमिक पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दे रही है।
श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित किये गए हैं। जिसके अंतर्गत श्रमिकों एवं उनके परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है।
बीजापुर कैरियर एकेडमी मे एडमिशन शुरूसीजीपीएससी, बैंकिंग, रेल्वे, एसएससी एवं व्यापंम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौकाइच्छुक अभ्यर्थियों से 29 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 26 दिसम्बर 2022- जिले के युवाओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा, बैंकिंग परीक्षा, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग.व्यापम के माध्यम से ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जिले में बीजापुर कैरियर एकेडमी की स्थापना की गई है। कोंचित हेतु इव्छुक अभ्यर्थियों को स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज 29 दिसम्बर 2022 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर में जमा कर सकते हैं। वहीं कोचिंग क्लास 2 जनवरी 2023 से नया बैच प्रारंभ की जा रही है जिसका समय 7 से 11 बजे तक एवं 11 से 3 बजे तक दो पालियों में संचालित होगी। अभ्यर्थी द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 500 रूपए की राशि जमा करना अनिवार्य होगा।
जिला स्तरीय कार्यशाला एवं जिला विधिक सेवा समिति का आयोजन सम्पन्न
बीजापुर 26 दिसम्बर 2022- लैगिंक समानता एवं उत्पीड़न के विरूद्ध समुदाय आधारित राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बीजापुर के तत्वाधान मेें जिला स्तरीय कार्यशाला एवं जिला विधिक सेवा समिति का आयोजन 20 दिसम्बर 2022 से 23 दिसम्बर 2022 तक किया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, महिला बाल विकास, सखी वन स्टॉप सेंटर, जिला विधिक सेवा समिति सदस्य के सहयोग से महिला स्वसहायता समूहों के सदस्यों को लैंगिक समानता एवं उत्पीड़न विषय पर जानकारी देने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला, जिला विधिक समिति, जागरूकता रैली, कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रमों में जिला मजिस्टेट श्री जगदीश राम, टीआई श्री प्रशांत गड़पाले, महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी श्री राहुल कौशिक, संरक्षण अधिकारी श्रीमती शीला भारद्वाज, जिला बाल आयोग सदस्य कु. आनंदमयी मल्लिक, महिला पुलिस थाना अधिकारी श्रीमती पूनम शर्मा, मिशन मैनेजर श्री अभिषेक पंचबु़द्धे व सामुदायिक संगठक श्रीमती रेनू गुप्ता उपस्थित थे।