…मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पहुंचे कुंजाम परिवार के घर, कांसे की थाली में लिया छत्तीसगढ़ के व्यंजनों का स्वाद
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नांदघाट सरपंच श्रीमती सरिता कुंजाम के घर भोजन पर पहुंचे यहां कुंजाम परिवार ने उनका परम्परागत रूप से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री को यहां छत्तीसगढ़ व्यंजनों से युक्त भोजन कांसे की थाली में परोसा गया।
उन्होंने यहां चावल, राहर दाल , रोटी , आलू मटर गोभी की सब्जी , तिवरा भाजी , खट्टे में बने जिमी कांदा , तिवरा भाजी , टमाटर की चटनी , चांवल पापड़ , सूखे भिंडी की सब्जी , चांवल खीर , छत्तीसगढ़ी व्यंजन चौसेला , ककड़ी मूली गाजर का सलाद का स्वाद लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कुंजाम परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की और भोजन के लिए धन्यवाद दिया साथ ही उन्हें उपहार भेंट किया।