छत्तीसगढ़

बाल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी और हर एक बच्चे का अधिकार है-कलेक्टर श्री महोबे

कलेक्टर ने ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समिति सक्रिय करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य एवं जिला बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

कवर्धा, 02 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता मे किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2021 एवं मिशन वात्सल्य के तहत गठित समिति जिला बाल संरक्षण समिति, जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सह निरीक्षण समिति, लैगिक अपराधां से बालकों का संरक्षण समिति, टास्क फोर्स एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री महोबे ने एजेण्डावार समीक्षा करते हुए मिशन वात्सल्य के प्रावधानों का शत प्रतिशत पालन कर बाल संरक्षण कार्यक्रम एवं किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2021 के तहत् संचालित बाल देखरेख संस्थाओं का मानक अनुसार निरीक्षण, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के लंबित प्रकरणों का यथा शीघ्र निपटान, सामाजिक जांच एवं फॉलोअप प्रावधान अनुसार निर्धारित समय में पूर्ण करने जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि बाल गृह का निरीक्षण लगातार होना चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जो महिला संरक्षण, बाल संरक्षण में काफी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि गुड टच और बैड टच पर स्कूलों में कार्यशाला आयोजित कर जागरूक करने कहा। इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समिति को सक्रिय करने के जरूरत है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के बच्चों को शिक्षा सहित सभी सुविधा मिलना चाहिए। समिति के पास बच्चों का रिपोर्ट भी मौजूद रहना चाहिए। कलेक्टर श्री महोबे ने बाल अधिकार संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण पर पंचायत एवं विकासखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जागरूक करने निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि बाल संरक्षण एक महत्वपूर्ण एवं अत्यंत संवेदनशील विषय है, इसमें चौकस रहकर कार्य करना आवश्यक है, तभी इस योजना का लाभ हर एक जरूरतमंद बच्चों को मिल पाएगा। बाल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है और यह हर एक बच्चे का अधिकार है।

मोबाईल की लत से दूर करने बच्चों को किताबों और खेल के प्रति जागरूक करें -कलेक्टर

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि सामाजिक जांच रिपोर्ट लगातार होनी चाहिए। योजना के तहत लाभान्वित हुए बच्चों का लगातार मॉनिटरिंग करें और उन्हें लाभ मिलता रहे। उन्होंने कहा कि भिक्षावृत्ति पर कार्य करने की जरूरत है। नशा से लिप्त बच्चे भिक्षावृत्ति में संलग्न होते है। इसलिए उनके परिजनों से काउंसलिग करने की जरूरत है। वर्तमान समय डिजिटल होने के कारण बच्चे के लिए मोबईल से बचाव जरूरी है। बच्चों को मोबईल की लत से दूर रखना चाहिए। बच्चे इससे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित होते है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अधिक कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए किताबों के प्रति जागरूक करना, खेल के प्रति प्रेरित करना जरूरी है।

शासन द्वारा संचालित बाल संरक्षण के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग आनंद तिवारी ने मिशन वात्सलय योजना की विस्तृत जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सत्यनारायण राठौर द्वारा एजेण्डावार मिशन वात्सल्य के तहत् संचालित एकीकृत बाल संरक्षण कार्यक्रम एवं किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2021 के तहत् संचालित शासकीय बाल गृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, जिला जेल निरीक्षण बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड में प्रकरण, टै्रक द मिसिंग चाईल्ड पोर्टल एव केयरिग प्राप्त प्रकरणों का सामाजिक जांच, फॉलोअप कोविड-19 से बेसहारा हुए बच्चे पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन, बाल स्वराज पोर्टल विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल विवाह रोकथाम, लैंगिक अपराधों से संबंधित प्रकरणों पंचायत एवं विकासखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर श्री सीएल भूआर्य जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सुश्री नितिका डडसेना संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, श्री राजाराम चंद्रवंशी, सुश्री क्रान्ति साहू संरक्षण अधिकारी, रितेश तम्बोली बाल कल्याण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सत्यमित्र शास्त्री प्रबंधक विशेशीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लोक अभियोजन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण, विभाग नगर पालिका, जिला सेनानी, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, शासकीय बालगृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, चाईल्ड लाइन, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति,सखी वन स्टाप सेंटर एवं आईसीपीएस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *