छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना से लाभाविन्त बच्चों से मिलकर दी नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं

कलेक्टर श्री महोबे से मिलकर बच्चे हुए गदगद

कवर्धा, 02 जनवरी 2023। कोविड महामारी से अपने माता-पिता दोनों को खो चुके जिले के 05 बच्चों से कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने मिलकर नववर्ष की बधाई एवं उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री महोबे से मिलकर बच्चें बहुत उत्साहित एवं खुश हुए। उत्साहित बच्चों ने भी कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट किए। कलेक्टर ने सभी बच्चों से परिचय प्राप्त की और फोटो खिचवाई। उन्होंने बच्चों से कहा कि खुब मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा बच्चों को हर संभव मदद किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आनंद तिवारी ने बताया कि कबीरधाम जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा चिन्हांकित कर कुल 5 बच्चों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। चाइल्ड केयर स्कीम के तहत बच्चों को कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक हर महीने स्कॉलरशीप के रूप में चार हजार रूपए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिए जा रहे हैं। बच्चे के 23 साल की उम्र पूरी होने के बाद सरकार द्वारा 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसके लिए बच्चों का जिला कलेक्टर के साथ संयुक्त खाता खुलवाकर राशि स्थानांतरित किया गया है। बच्चों को मुफ्त शिक्षा का लाभ दिया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार का महात्वकांक्षी योजना महतारी दुलार योजना से भी लाभान्वित हो रहें है। बच्चों के लिए केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, प्राइवेट स्कूल या किसी आवासीय स्कूल में बच्चों का एडमिशन के सीट रिजर्व है। जिसका फीस सरकार के फंड से दिए जाने का प्रावधान है। बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दिला कर लाभान्वित किया जा रहा है। बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए लोन की मदद दी जाएगी। लोन पर लगने वाले ब्याज को सरकार फंड से दिया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी श्री तिवारी ने मिशन वात्सल्य के तहत संचालित योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार कोरोना की दूसरी लहर के बाद बड़ी संख्या में अनाथ हुए बच्चों की आर्थिक मदद और उनकी पढ़ाई लिखाई और उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना की शुरुआत किया गया है। मार्च 2020 में देश और दुनिया में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद लाखों की संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है। सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए मिशन वात्सलय योजना की शुरुआत की है। इस अवसर पर श्री सीएल भूआर्य जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सुश्री नितिका डडसेना संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, श्री राजाराम चंद्रवंशी, सुश्री क्रान्ति साहू संरक्षण अधिकारी, रितेश तम्बोली बाल कल्याण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सत्यमित्र शास्त्री प्रबंधक विशेशीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लोक अभियोजन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण, विभाग नगर पालिका, जिला सेनानी, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, शासकीय बालगृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, चाईल्ड लाइन, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति,सखी वन स्टाप सेंटर एवं आईसीपीएस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *