छत्तीसगढ़

संरक्षा के सजग प्रहरियों का महाप्रबंधक, आलोक कुमार द्वारा सम्मान ।

रायपुर: 03 जनवरी, 2023/पीआर/आर/475

रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह की शुरुआत में आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में आज दिनांक 03 जनवरी’ 2022 को बिलासपुर एवं रायपुर मंडल में कार्यरत संरक्षा कोटि के 02 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया ।

आज पुरस्कृत कर्मचारियों में
रायपुर रेल मंडल के लेखराज ज़ेवियर, मुख्य वाणिज्य लिपिक /रायपुर नें दिनांक 23.11.2022 को अपनी ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या 12879 एक्स्प्रेस को रायपुर स्टेशन पहुँचने पर उक्त ट्रेन के पीछे के एसएलआर से धुआँ निकलने की सूचना ट्रेन के ऑन ड्यूटी गार्ड, स्टेशन अधीक्षक, कॉमर्शियल कंट्रोल एवं मुख्य पार्सल सुपरवाइजर को दी । इनके द्वारा समय पर सूचना देकर एक बड़ी दुर्घटना को टालते हुए संरक्षा को सुनिश्चित किया गया ।

बिलासपुर रेल मंडल के अमित कुमार, सहायक लोको पायलट गाड़ी संख्या 15231 (बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस) में कार्यरत थे । अमलाई-अनुपपुर के मध्य अचानक अलार्म चेन पुलिंग हो जाने पर पता चला कि अलार्म चेन पुलिंग हुआ बी3 कोच रेलवे ब्रिज के ऊपर खड़ी थी तथा उपयुक्त रास्ता नही होने की वजह से अलार्म चेन पुलिंग को रिसेट करने में काफी कठिनाई थी । सहायक लोको पायलट ने विषम परिस्थियों में नीचे अत्यंत गहरी खाई की परवाह न करते हुए अलार्म चैन पुलिंग को रिसेट करने की कोशिश की, सफल न होने पर कपलिंग के रास्ते नीचे घुसकर अलार्म चेन पुलिंग को रिसेट किया । इस प्रकार श्री अमित कुमार, सहायक लोको पायलट ने अपनी सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए संरक्षा को सुनिश्चित किया ।

   संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *