जांजगीर-चांपा, 9 जनवरी 2022/ जिले के शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक, कृषि महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए वेबसाइट postmatric-scholarship.cg.nic.in पर 30 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) कर सकते हैं। संस्थाओं से प्रस्ताव लॉक करने हेतु 10 फरवरी और सैक्शन ऑडर लॉक करने हेतु 20 फरवरी 2023 तक तिथि निर्धारित की गई है।
भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 से अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को भी छत्तीसगढ़ राज्य पोर्टल postmatric-scholarship.cg.nic.in आवेदन किया जाना है। वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। पीएफएमएस द्वारा आधार आधारित भुगतान की जा रही है। सभी विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करते समय आधार लिंक बैंक खाता नंबर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।