छत्तीसगढ़

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न

राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में न करें विलंब- कलेक्टर राशन दुकानों की भौतिक सत्यापन करें खाद्य अधिकारी सुकमा 10 जनवरी 2023/ साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री हरिस. एस ने राशन दुकानों में भण्डारण की स्थिति की जानकारी तथा खाद्य निरीक्षकों को संबंधित मुख्यालय में बैठने के साथ ही दुकानों की भौतिक सत्यापन की साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री हरिस. एस ने भेंट मुलाकात के दौरान दिए निर्देशों के परिपालन में निराकृत आवेदनों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रावास व तहसील भवन निर्माण कार्यों के साथ ही स्कूल उन्नयन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इसके साथ ही आंबगनबाड़ी भवन, पीडीएस भवन, देवगुड़ी शेड निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति की जानकारी ली। ग्राम बीरसठपाल, कुकानार, गोंगला, रामाराम, एर्राबोर, नागलगुण्डा में आजीविका संबंधी विभिन्न गतिविधियों के लिए किए जा रहे रीपा अंतर्गत निर्माण कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने दूध और अण्डा उत्पादन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी पशुधन विकास विभाग से ली।
बैठक में गोधन न्याय योजनान्तर्गत गोठानों में संचालित गतिविधियों में गोबर खरीदी, गोमूत्र खरीदी के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का संज्ञान लेकर इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषक पंजीयन व केसीसी निर्माण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने ग्राम स्तर पर आयोजित राजस्व शिविर में ग्रामीणों से प्राप्त अविवादित नामांतरण, सीमांकन सहित अन्य आवेदनों के संबंध में जानकारी लेकर नियमानुसार शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण से संबंधित आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण करने कहा।
चिंतलनार में 5 दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन
जिले के उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी एवं उठाव की स्थिति, मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र, जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा में अप्रारंभ कार्यों की अद्यतन की स्थिति के साथ ही अपूर्ण व प्रगतिरत निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले के संवेदनशील क्षेत्र चिंतलनार में 5 दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन 11 जनवरी से किया जा रहा है। सभी विभागों को इस शिविर में पहुंचकर विभागीय योजनाओं से ग्रामवासियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस शिविर में चिंतलनार सहित आसपास के 11 से अधिक ग्राम के ग्रामवासी लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *