छत्तीसगढ़

सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 11 से 17 जनवरी तक

सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
रायपुर, जनवरी 2023/ अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में  11 से  17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन परिवहन तथा अतंर्विभागीय लीड एजेंसी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पुलिस, स्वास्थ, शिक्षा आदि विभागों सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा। गौरतलब है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु 11 से 17 जनवरी तक तिथि का निर्धारण किया गया है।

इसी अनुक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों में सटक सुरक्षा सप्ताह के दौरान एन.सी.सी., एन.एस.एस., भारत स्काउट एवं गाईड स्कूली छात्र-छात्राओं तथा यातायात प्रभारियों एवं अन्य सहयोगी संगठनों के सहयोग से जन जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जाएगा। इसके तहत् रोड शेपटी विवन, गुड सेमेरिटन का सम्मान, निबंध प्रतियोगिता लघु विडियों, सेल्फी विथ शेड सेफ्टी वारियर, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम को शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ ट्रक एवं ट्रैक्टर के साईट/पीछे की ओर रिफ्लेक्ट टेप की जांच कराना, गलत दिशा पर वाहन चालन को रोकने हेतु समझाईश एवं कार्यवाही तथा ओव्हर लोडिंग रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा।

  इसी तरह पैदल चलने वालों की सुरक्षा एवं रोड क्रॉस करने संबंधी जागरूकता, पहाडी क्षेत्रों के मार्गो में क्रैश बैरियर हेतु पहल, वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर आदि कार्यक्रम किये जाने हेतु एन.सी.सी., एन. एस. एस. भारत स्काउट एवं गाइड, परिवहन शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पुलिस अधिकारियों का वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मार्गदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष, अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) श्री संजय शर्मा ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *