बीजापुर 11 जनवरी 2023- छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उप सरंक्षण विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के पत्रानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जारी राशन कार्डों में माह जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत जारी अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डों में निःशुल्क खाद्यान्न विरतण के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देश के परिपालन में जिला खाद्य अधिकारी श्री गणेश राम कुर्रे ने बीजापुर जिले के समस्त संचालित उचित मूल्य के दुकान संचालको को माह जनवरी से दिसम्बर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण अधिनियम 2012 के अतंर्गत जारी अन्तयोदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डों में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एपीएल, चावल, गुड, शक्कर एवं चना की निर्धारित मात्रानुसार राशि ली जाएगी। उक्त संबंध मे सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, कार्डधारी उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश दिये गये।
33वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभविधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने यातायात जागरूकता रथ एवं हेलमेट बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पत्रकारों एवं आम राहगीरों को विधायक एवं कलेक्टर ने बाटी हेलमेट
बीजापुर 11 जनवरी 2023- 33वॉं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ यातायात कार्यालय में सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने दीप प्रज्वलित कर यातायात जनजागरूकता रथ एवं हेलमेट बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं कार्यक्र में उपस्थित पत्रकारगण एवं आम नागरिकों को हेलमेट वितरण किया गया। वहीं विधायक, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य ने बाईक रैली में शामिल हुए।
विधायक श्री विक्रम मंडावी ने सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण हेलमेट नहीं लगाना, बाईक या वाहन की तेज गति से चलाना, 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों का बाईक चलाना, नशे की हालत में गाड़ी चलाना, चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना बताया लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा बीते वर्ष 62 लोगों की सड़क दुर्घटना से मृत्यु हुई जिसका प्रमुख कारण बिना हेलमेट के वाहन चलाना और कई घटनाएं इतनी दर्दनाक होती है कि दो बाईक आपस में भिड़कर दुर्घटना हो जाता है और मौके पर ही लोगों की मृत्यु हो जाती है। जिसमें यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाईक की स्पीड कितनी रही होगी। कलेक्टर ने अपील करते हुऐ कहा कि मानव जीवन महत्वपूर्ण है अनावश्यक रूप से तेज वाहन चलाकर कुछ समय को बचाने के चक्कर में अपनी जान को दांव पर न लगाएं यातायात नियमों के प्रति स्वयं जागरूक रहे और घर-परिवार एवं समाज के लोगों को जागरूक करें, 18 से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने न दे वहीं हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने एवं भारत सरकार के 10 साल के भीतर सड़क दुर्घटना में 50 प्रतिशत की कमी लाने के लक्ष्य को पूरा करने में सभी लोगों की जागरूकता एवं सहयोग जरूरी है।
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा दो पहिया वाहन ज्यादातर दुर्घटना के शिकार होते हैं और बीजापुर में पिछले वर्ष 62 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें आधे से ज्यादा लोगों ने हेलमेट नही पहना था। हेलमेट का आदत डाले बिना हेलमेट का वाहन न चलाएं नशे के हालत में कभी भी वाहन नहीं चलाने की समझाईश दी। वहीं सड़क सुरक्षा माह के दौरान 7 दिवस तक होने वाले जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देते हुऐ लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने यातायात पुलिस विभाग के जनजागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया ने जिले के वासियों को यातायात के नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना में कमी लाने की अपील की। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी यातायात श्री विनीत साहू, जिला परिवहन अधिकारी केएल माहोर, ट्रेफिक प्रभारी श्री संजय सूर्यवंशी सहित जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
सुदूर क्षेत्रों में बेहतर स्वास्य सुविधाओं का विस्तार करें -विधायक श्री विक्रम मंडावीजीवन दीप समिति कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
बीजापुर 11 जनवरी 2023- जिला अस्पताल बीजापुर में आयोजित जीवनदीप समिति कार्यकारिणी समिति के बैठक में विधायक श्री विक्रम मंडावी ने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसके अर्न्तगत डॉक्टर एवं विशेषज्ञों की पर्याप्त सेट-अप रखने आवश्यकतानुसार नया भर्ती करने, जिला अस्पताल सहित जिले के सभी उपस्वास्थ्य केन्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं, स्वास्थ्य अमला, पेयजल, दवाई का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। वहीं कुटरू, मिरतुर जैसे अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में नसबंदी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। मातृ-शिशु संस्थान ‘‘उमंग‘‘ में लिफ्ट सुविधा उपलब्ध कराने, जेनेरिक दवाईयों का उपयोग सहित पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए सुदूर क्षेत्रों में डाक्टर, दवाई सहित बेहतर सुविधाओं का विस्तार करें ताकि जिला चिकित्सालय में रिफर केस कम आए।
इसके अलावा जिला चिकित्सालय में पुलिस चौकी स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था, सीसी टीवी कैमरा की मरम्मत सहित विभिन्न एजेंडा पर विस्तृत समीक्षा किया गया। वहीं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुऐ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, सीएमएचओ डॉ. सुनील भारती, सिविल सर्जन यूके ध्रुव सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु मेगा टेस्ट 29 जनवरी 2023
बीजापुर 11 जनवरी 2023- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2023 को निर्धारित है। उक्त परीक्षा तिथि को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा संचालित कोंचिंग सेंटर “बीजापुर कैरियर एकेडमी” द्वारा 29 जनवरी 2023 को मॉडल मेगा टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मॉडल मेगा टेस्ट में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जिनके द्वारा छ.ग. लोक सेवा आयोग के राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने हेतु आवेदन भरा गया है। वे इस मॉडल मेगा टेस्ट में सम्मिलित हो सकते हैं। उक्त मेगा टेस्ट आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर में आयोजित होगी जहां 29 जनवरी 2023 को 10 बजे से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन एवं 1 बजे से 3 बजे तक सी-सेट निर्धारित की गई है। उक्त निर्धारित तिथि के पूर्व आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।