दिनांक 11 जनवरी 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का ग्राम खिसोरा हेलीपेड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल भगत बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया और प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की कर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात कर उनके साथ फोटो खिंचवाई।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ी महतारी की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्यमंत्री को ग्राम चन्ना के किसान श्री शोभाराम साहू ने बताया कि उनके पास 3 एकड़ कृषि भूमि है और 50 हजार रूपए का ऋण माफ हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि का उपयोग घर बनाने में किया।
मुख्यमंत्री को कृषक श्री शोभाराम साहू ने बताया कि आपकी इन योजनाओं से अन्नदाता प्रसन्न हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते उन्होंने धान खरीदी की तारीफ की।
मुख्यमंत्री को ग्राम खिसोरा के किसान श्री कमलेश निषाद ने बताया कि उनकी सवा 4 एकड़ जमीन है, 49 हजार रूपए का ऋण माफ हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि से मोटरसायकल खरीदी है।
ग्राम खिसोरा के सोमेश कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने 215 क्विंटल गोबर बेचा, 65 हजार मिला। इसका उपयोग बच्चों की पढ़ाई में करते हैं।
महिला समूह की सदस्य ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट निर्माण कर उनके समूह ने 02 लाख की आय अर्जित की।
कृष्ण कुमार ने बताया कि गोबर बेचकर 57 हजार 770 रुपये कमाया। गोबर बेचकर घर बनाया और स्वास्थ्य खराब होने पर राशि का उपयोग इलाज करवाने में किया।
विमल नेताम ने बताया कि उन्हें 1 एकड़ 60 डिसमिल का पट्टा मिला है। पट्टा में धान भी बेचता हूं।
राजीव गांधी युवा मितान क्लब के रामकृष्ण साहू ने बताया कि 40 सदस्य है, जिसमे 12 महिला है। इस योजनांतर्गत मिले पैसे से खेल-कूद कराया, वृक्षारोपण, ग्राम का विकास, पंचायत का सहयोग करते हैं, यह योजना बहुत अच्छी है।
मोहेरा के किशन ने अदभुत अंदाज मंे कहा -पहिली गोबर ला भैसा गाड़ी के लेगों, अब छोटा हाथी में लेगथों।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बेलरगांव पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल का किसान श्री शिवप्रसाद नेताम के घर भोजन किया। मुख्यमंत्री का परिजनों ने पीले चावल से तिलक लगाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री का भेंट-मुलाकात के लिए बेलरगांव पहुंचने पर जय लिंगोंबाबा नृत्य दल कसपुर ने मांदरी नृत्य करके उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री को नगरी ब्लॉक के कृषक श्री झंकेश्वर साहू ने बताया कि उनके पास 40 एकड़ कृषि भूमि है और उनका 4 लाख 80 हजार रूपए का ऋण माफ हुआ है। इन पैसो वह गन्ने की खेती किया तथा 2 ट्रैक्टर खरीदा एवं बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं, पत्नी के लिए रानी हार खरीदा है।
भेंट मुलाकात में श्री चुन्नीलाल साहू ने बताया कि उन्होंने अपने परिश्रम और 52 हजार खर्च करके पेड़ लगाया, उसे सुरक्षित भी रखा। उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें एक लाख रुपये देने की घोषणा की, इस पर चुन्नीलाल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
सांकरा के किसान श्री सुरेश साहू ने कहा कि उनके पास 18 पशु हैं। उन्होंने गोधन न्याय योजना का लाभ लेकर एक लाख 60 हजार का गोबर बेचा। इससे खेत में चार एकड़ जमीन पर ड्रिप लगाया, अभी सब्जी लगाई हैं।
श्रीमति लक्ष्मी साहू ने बताया कि समूह के माध्यम से वे वनोपज की खरीदी करते हैं। इमली का एमएसपी ज्यादा है, तो उसकी खरीदी ज्यादा होती है। इमली लघु वनोपज समिति में बेचते हैं, जिससे मुनाफा भी मिलता है। उन्होंने बताया कि पहले साल 19 हजार फिर 37 हजार रूपये मिला।
मुख्यमंत्री से वन अधिकार पट्टा के बारे में जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज कुमार साक्षी ने बताया कि नगरीय निकाय और अन्य में तीन पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, आपसे तीन बार पुरस्कार ले चुका हूं।
स्वच्छता दीदी सुश्री कीर्ति साहू ने कहा कि मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत कचरा कलेक्शन करते हैं। आपने मानदेय राशि एक हजार रूपये बढ़ाई है, इसके लिए धन्यवाद।
भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीण प्रवीण कुमार ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत उसने 430 क्विंटल गोबर बेचकर 86 हजार रूपए कमाए, जिससे अपनी बेटी के पढ़ाई के लिए 10 हजार रूपए का मोबाइल और 17 हजार रूपए के सोने का टाप्स खरीदा है।
गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाकर लाभ कमाने वाली ग्रामीण महिला दुर्गेश नंदनी ने बेलरगांव में मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने 200 बोरी वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय किया है।
दुर्गेश नंदनी ने इस मौके पर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह के समक्ष गीत के माध्यम से महिलाओं के स्वावलंबन के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रयासों, गोधन न्याय योजना की महिमा का बखान और अपने मुख्यमंत्री भूपेश कका को जुग-जुग जीने की मंगल कामना की।
मुख्यमंत्री को छात्र जयदीप सिंह खनूजा और कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी वैशाली ने धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बहुत अच्छी योजना है।
मुख्यमंत्री ने सिहावा में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।