छत्तीसगढ़

नगर निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न

रायगढ़, 12 जनवरी2023/ नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2022-23 अंतर्गत नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 27 पार्षद पद एवं त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के अंतर्गत पुसौर के क्षेत्र क्रमांक 25 में जनपद पंचायत सदस्य के लिए उप निर्वाचन हुआ था। जिसकी मतगणना आज शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
रायगढ़ नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 27 में भारतीय जनता पार्टी से सरिता राजेन्द्र ठाकुर विजयी घोषित हुई और उन्हें 865 मत मिले। इसी वार्ड से अन्य प्रत्याशियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी रानी अशोक सोनी को 599, निर्दलीय प्रत्याशी योगेश्वरी कुर्रे को 182, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से रोमा राय को 13 एवं बहुजन समाज पार्टी से प्रेम कुमारी इंनोसेंट को 57 मत प्राप्त हुए।
इसी तरह जनपद पंचायत पुसौर के क्षेत्र क्रमांक 25 में हुए जनपद पंचायत सदस्य के लिए श्री खीरसागर कैलाश पाईक विजयी घोषित हुए और उन्हें 1102 मत मिले। इसी तरह श्री मनोज कुमार भारद्वाज को 337, श्री रमेश कुमार चौहान को 324 एवं श्री सफेद ब्रजराम चौहान को 886 मत प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *