मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों से हाथ मिलाकर आत्मीयता के साथ किया भेंट
कोरबा 14 जनवरी 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज सुबह पाली के शिव मंदिर दर्शन पश्चात् वापस लौटते समय पाली के हाई स्कूल ग्राउंड में अस्थायी हैलीपेड पर बच्चों से मुलाकात की। प्रदेश के मुखिया को अपने पास आते देख उत्साहित बच्चे हाथ हिलाकर खुशी का इजहार करने लगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भी हैलीपेड बैरिकेटिंग के पास जाकर बच्चों से हाथ मिलाकर आत्मीयता के साथ मुलाकात की। बच्चों की खुशी व उत्साह देखकर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों से हाथ मिलाया और बच्चों का हालचाल पूछा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी बच्चों को मकर संक्रांति की बधाई भी दी।