छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने हेलमेट पहनने वाले नागरिकों को शॉल एवं श्रीफल देकर किया सम्मानित

राजनांदगांव, जनवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज हेलमेट पहनने वाले नागरिकों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय नागरिकों को हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसे अपने दिनचर्या में शामिल करते हुए हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए आज उन्हें सम्मानित किया गया है। हेलमेट का प्रयोग सावधानी, सतर्कता एवं सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री देवेन्द्र साहू कौरीनभाठा, श्री खिलेश्वर साहू किरगी, श्री मिथलेश खरे पीपरखार, श्री सुभाष सोनकर शिवनगर राजनांदगांव, सनसिटी के श्री दिलीप खण्डेलवाल को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *