रायपुर, 09 जनवरी 2023/ नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 10 जनवरी मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 11ः00 बजे कार द्वारा रायपुर से आरंग ब्लॉक के ग्राम धोवभट्ठी जायेंगे और वहां लोकार्पण एवं मड़ई मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. डहरिया दोपहर 1ः30 बजे ग्राम धोवभट्ठी से ग्राम धमनी जाऐंगे और यहां मड़ई मेला सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 4ः00 बजे ग्राम मोखला में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. डहरिया ग्राम मोखला से शाम 5ः00 बजे प्रस्थान कर 6ः30 बजे रायपुर आयेंगे।