जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला
1 फरवरी से 3 फरवरी तक हाई स्कूल मैदान जांजगीर में होगा आयोजित
स्टाल लगाने के लिए जिला पंचायत कक्ष के 19 में करा सकते हैं पंजीयन
जांजगीर-चांपा, जनवरी 2023/ 1 से 3 फरवरी 2023 तक जिले में आयोजित होने वाले 3 दिवसीय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला की आवश्यक तैयारी तेजी से चल रही है। इस लोक महोत्सव एवं कृषि मेला का मुख्य समारोह स्थानीय हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा। जहां विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित स्टॉक तथा सभी निजी संस्थानों के स्टाल लगाए जायेंगें।
कृषि संगोष्ठी का कार्यक्रम एवं उन्नत नस्ल पशु प्रदर्शनी कृषि उपज मंडी परिसर जांजगीर में सम्पन्न होगा। कृषि यंत्रों का जीवंत प्रदर्शन कृषि विज्ञान केन्द्र जर्वे च में होगा। कृषि संगोष्ठी में किसानों को कृषि वैज्ञानिक लघु धान्य उत्पादन एवं अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स कार्यक्रम व नवाचार से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।
आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष मेला महोत्सव का मुख्य थीम मिलेट्स ही रखा गया है। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष प्रकाशित होने वाली स्मारिका जाज्वल्या का प्रकाशन भी किया जाएगा। जिसके लिये स्थानीय रचनाकारों एवं कृषि वैज्ञानिकों से 20 जनवरी 2023 तक रचनाएं आमंत्रित की गई है। स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए उनसे प्रस्तुति हेतु आवेदन भी मंगाए गए हैं। इसी प्रकार जिन्हे भी मेला परिसर में स्टॉल लगाना है वे भी जिला पंचायत कक्ष के 19 में पंजीयन करा सकते हैं।
17 जनवरी को अपर कलेक्टर श्री एस.पी. बैद्य की अध्यक्षता में जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के आयोजन हेतु कृषि उपज मण्डी नैला के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में एग्रीटेक कृषि मेला का स्टॉल एलाईन विभागों/निजी संस्थाओं के लिए प्रति स्टॉल 5000 रू. निर्धारित की गई है जो कृषि उपज मण्डी के प्रांगण में शासकीय/निजी संस्थाओं के स्टॉल लगेगें। स्टॉल आरक्षण हेतु आवेदन उप संचालक कृषि जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) कार्यालय में भी निर्धारित राशि जमा कर स्टॉल आरक्षण कर सकते हैं।