जिले के रोवर के नेतृत्व में जिले को मिला ‘ए’ ग्रेड
कलेक्टर ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मुंगेली, जनवरी 2023// राजस्थान के पाली जिले में 04 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट जंबूरी में सफल प्रदर्शन कर जिले के स्काउट दल वापस लौटे। जिसके बाद स्काउट दल ने कल 16 जनवरी को जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर श्री राहुल देव से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता राजपूत, जिला संगठन आयुक्त मोरजध्वज सप्रे एवं श्रीमती प्रीति खालसा, जिला सचिव श्री आकाश परिहार, जिला संगठन आयुक्त गाईड सुश्री रोहिणी ठाकुर मौजूद थे। जिला प्रशिक्षण आयुक्त अमित गुप्ता ने बताया कि 18वीं राष्ट्रीय स्काउट जंबूरी में जिले के रोवर जोगेश एवं यशवंत के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मार्च पास्ट परेड को पूरे भारत में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले के 09 रोवर रेंजर एवं दो प्रभारी जंबूरी में शामिल होने हेतु 30 दिसंबर को रवाना हुए थे एवं 12 जनवरी को वापस लौटे। कलेक्टर ने उक्त सफलता के लिए स्काउट परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि जिले के रोवर के नेतृत्व में राज्य के मार्च पास्ट परेड में पूरे भारत में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ है।