कलेक्टर एवं एसपी ने किया कार्यक्रम के अंतिम रिहर्सल का अवलोकन
बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी फहराऐंगें राष्ट्रीय ध्वज
बीजापुर, जनवरी 2023- गणतंत्र दिवस समारोह स्थल में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मुख्य आतिथ्य में 26 जनवरी को मिनी स्टेडियम बीजापुर में आयोजित होने वाले समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा और पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल का अवलोकन किया। वहीं पूर्वाभ्यास के सभी कार्यक्रमों के गरिमामय एवं सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि का कार्यक्रम स्थल पर आगमन, राष्ट्रीय ध्वज फहराने मुख्यमंत्री जी के जनता के नाम संदेश वाचन, राष्ट्रगान, सलामी, पुरस्कार वितरण आदि पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
इस बार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य समारोह स्थल पर होंगे विविध कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन करने नामजद अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
बीजापुर, जनवरी 2023- गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस वर्ष विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन मुख्य समारोह स्थल मिनी स्टैडियम में होगा जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के विकास पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने नामजद अधिकारियों को निर्देश दिया है। जिसके तहत समारोह स्थल, मिनी स्टेेडियम बीजापुर में मंच/ध्वज स्तम्भ व्यवस्था एवं मैदान समतलीकरण, वॉटर प्रुप टेन्ट शामियाना की व्यवस्था व मंच स्थल में बैठक व्यवस्था श्री एचएन पात्र कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं श्री फागेेश सिन्हा डिप्टी कलेक्टर, समारोह स्थल पर ध्वज की व्यवस्था तथा ध्वज को लगाने एवं उतारने की व्यवस्था व सलामी (गार्ड ऑफ आनर) एवं राष्ट्रीय धुन हेतु बैण्ड पार्टी की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीजापुर के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक के द्वारा, ध्वजारोहण समिति अनुविभागीय अधिकारी बीजापुर, अनुविभागीय अधिकारी (पु.) बीजापुर एवं रक्षित निरीक्षक बीजापुर, सम्पूर्ण कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, शहीदों के परिवारों को आमंत्रित करना, सम्मानपूर्व बैठाना एंव मुख्यअतिथि महोदय द्वारा उन्हें सम्मानित करना श्री आंजनेय वार्ष्णेय पुलिस अधीक्षक, कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग एवं बांस बल्लियों की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल में बेंच/कुर्सी के परिवहन हेतु वाहन व्यवस्था श्री अशोक पटेल वनमण्डलाधिकारी, श्री एचएन पात्र कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, समारोह स्थल में माईक/विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था श्री जीएस दुर्वास अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विद्युत यांत्रिकी विभाग बीजापुर, समारोह स्थल पर मंच संचालन श्री जाकिर खान खंड शिक्षा अधिकारी एवं श्री जितेन्द्र कोण्ड्रा शिक्षक, गुब्बारे दो कबूतर, गुलदस्ता एवं फुलमाला की व्यवस्था उप संचालक पशु चिकित्सा, मंच में प्रवेश द्वार/पंडाल पर समारोह का फ्लेक्सी श्री लुपेन्द्र महिनाग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, आमंत्रण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र मुद्रण श्री विजेन्द्र राठौर परियोजना समन्वयक रा.गां.शि.मि.बीजापुर, आमंत्रण पत्र का वितरण अनुविभागीय अधिकारी बीजापुर के मार्गदर्शन में सम्बन्धित तहसीलदार बीजापुर के द्वारा किया जायेगा। सम्पूर्ण शहर में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था श्री बंशीलाल नुरेटी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजाुपर, सलामी गार्ड ऑफ आनर में शामिल जवानों को मिष्ठान की व्यवस्था श्री गणेश कुर्रे जिला खाद्य अधिकारी एवं श्री बीआर बघेल जिला शिक्षा अधिकारी, सर्किट हाउस में मुख्य अतिथि का सत्कार व्यवस्था श्री एचएन पात्र कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, समारोह स्थल पर मंच के अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों को स्वल्पाहार की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर एवं श्री कश्यप जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम बीजापुर, पुरूस्कार हेतु शील्ड एवं स्मृति चिन्ह आदि की व्यवस्था श्री सुरेश नागेश कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय एवं श्री मोहनराव सोनी, कार्यपालन अभियंता, पीएमजीएसवाय, पुरस्कार वितरण की व्यवस्था श्री पवन कुमार प्रेमी, अपर कलेक्टर, श्रीमती सुमन राज संयुक्त कलेक्टर एवं श्री दिलीप उके डिप्टी कलेक्टर, परेड का निर्णायक मण्डल श्री अशोक पटेल, वनमण्डलाधिकारी, श्री गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर एवं श्री रवि कुमार साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर, झाकी निर्णायक कलेक्टर बीजापुर द्वारा नामित अधिकारी, चलित झांकी प्रदर्शन की व्यवस्था श्री रवि कुमार साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर, श्री पवन कुमार प्रेमी अपर कलेक्टर एवं श्रीमती सुमन राज संयुक्त कलेक्टर, मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार कर प्रस्तुत करने श्री जाकिर खान खंड शिक्षा अधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश की व्यवस्था श्री दिनेश कुमार नेताम जिला जनसंपर्क अधिकारी, समारोह स्थल, मैदान में परेड एवं रेखांकन कार्य श्री बीआर बघेल जिला शिक्षा अधिकारी व रक्षित निरीक्षक बीजापुर, शहर के मुख्य मार्ग पर देशभक्ति पूर्ण गीतों का ध्वनि विस्तार यंत्र से प्रसारण 25 एवं 26 जनवरी 2023 तक कार्यपालन अभियंत्रा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर व श्री बंशीलाल नुरेटी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कार्यक्रम अवधि में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर एवं तहसीलदार बीजापुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीजापुर के द्वारा किया जावेगा। चिकित्सा व्यवस्था श्री सुनील भारती मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मीडिया गैलरी की व्यवस्था श्री एचएन पात्र कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बीजापुर एवं श्री दिनेश नेताम जिला जनसंपर्क अधिकारी, समारोह स्थल में गणमान्य नागरिकों की बैठक व्यवस्था श्री विकास सर्वे, डिप्टी कलेक्टर बीजापुर, श्री फनेश्वर सोम, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं अश्वनी गावड़े सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, समारोह स्थल पर मास्क तथा सैनिटाईजर की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर एवं श्री बंशीलाल नुरेटी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीजापुर को दायित्व दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री रवि कुमार साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और इनके सहायक श्री फागेश सिन्हा डिप्टी कलेक्टर एवं श्री आशीष कुंजाम अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बीजापुर को दिया गया है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर स्वामी आत्मानंद स्कूल के बालिकाओं ने निकाली जागरूकता रैलीसीईओ जिला पंचायत एवं संयुक्त कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानापैदल रैली में बेटी पढे़गी- विकास गढे़गी, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के नारा से गूंजा बीजापुर शहर
बीजापुर, जनवरी 2023- 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में बेटी- बचाओ, बेटी- पढ़ाओ, महिला शसक्तिकरण और महिला एवं बालिकाओं उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता करने पैदल रैली स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल बीजापुर के बालिकाओं द्वारा पैदल रैली निकाला गया। बालिकाओं के इस रैली को सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लूपेन्द्र महिनाग सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ विविध कार्यक्रम नाटक, नुक्कड़, गीत, कविता के माध्यम से बालिकाओं ने दिया जागरूकता का संदेश
बीजापुर, जनवरी 2023- 24 राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम बीजापुर शहर स्थित तेंदू हाल में आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने जिले के बेटियों को सम्मानित किया और कहा कि बीजापुर की बेटियों का आज सभी क्षेत्रों में वर्चस्व बढ़ रहा है। शासन की विभिन्न योजनाएं जो बालिकाओं के हितों की रक्षा करता है। उसे आत्मनिर्भर बनाता है, उनके सर्वागीण विकास में सहायक है उसका अधिक से प्रचार-प्रसार कर सभी बालिकाओं को उन योजनाओं लाभान्वित करने अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से आए उत्कृष्ट बालिकाओं का सम्मान किया गया जिसमें दसवीं एवं बारहवी में प्रथम दसवें स्थान पर आने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। उक्त बालिकाओं को 5 हजार का चेक, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, खेल के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 19 बालिकाओं का सम्मान किया गया। खेल गतिविधियों में तीरंदाजी, लंबीकूद, लंबी दौड़, फुटबाल, सॉफ्ट बाल, एथलेटिक्स के विजेता खिलाड़ी बालिकाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बीजादूतीर स्वयं सेविका बालिका एवं महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य पर सम्मान दिया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समितियों को 5-5 हजार का चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम में नाटक नुक्कड़ के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों से समाज को बचाने महिलाओं एवं बेटियों के प्रति होने वाले अत्याचार, कुप्रथा को रेखाकिंत करते हुऐ समाजिक बुराईयों को समाज से निकालने और बेटियों को आगे बढ़ने अवसर प्रदान करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम सल्लूर, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास श्री लूपेन्द्र महिनाग, बाल संरक्षण अधिकारी श्री राहूल कौशिक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी मीडीया प्रतिनिधि सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
ग्रामीणों को सुविधापूर्ण राशन उपलब्ध कराने उनके मूल पंचायत में राशन दुकान शिफ्ट करें -कलेक्टर
शासकीय योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचाने कलेक्टर ने दिए निर्देश
बीजापुर, जनवरी 2023- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसके अर्न्तगत समस्त निर्माण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा। सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण कार्य का नियमित निरीक्षण करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। विस्थापित राशन दुकानों को उनके मूल पंचायत में शिफ्ट कर ग्रामीणों को सुगमतापूर्वक राशन प्रदाय करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। वन अधिकार पत्र प्राप्त किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड शतप्रतिशत बनाने एवं उन्हे आजिविकामूलक कार्यों में जोड़ने को कहा। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर दूरस्थ क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने और हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी की व्यापक समीक्षा करते हुए गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन, विक्रय, गौठानों में पैरादान, साग-सब्जी का उत्पादन करने, नियमित रूप से गौठानों में आजिविकामूलक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य समारोह स्थल की तैयारी का व्यापक समीक्षा करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलों के सुदूर क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, राशन दुकान, स्कूल आंगनबाड़ी जैसे बुनियादी सुविधाओं का समीक्षा करते हुऐ विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया। सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता एम्बुलेंस सुविधा, मलेरिया मुक्त अभियान तथा जिले में टीबी मरीजों को गोद लेने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए पोषक आहार उपलब्ध कराने सामर्थ अनुसार आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा। जिले में तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों पर अंकुश लगाने, वाहन चालकों पर नियमानुसार कार्यवाई का वाहन जब्त करने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने, जनसुविधा के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
राशन के लिए अब 10-12 किलोमीटर की फासला तय करने से मिली निजात
पुसनार में संचालित होने लगा राशन दुकान
बीजापुर, जनवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में ग्रामीणों को सुगमतापूर्वक राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत पूर्व में सुरक्षा की दृष्टि से गांव से कई मील दूर राशन दुकानों को विस्थापित किया गया था। जिसके करण ग्रामीणों को राशन के काफी जद्दोजहद और परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कोसो दूर पैदल चलकर राशन के लिए मशक्कत करनी पडती थी, अब उन दुकानों को पुनः मूल पंचायतों में विस्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। विस्थापित राशन दुकान में एक दुकान ग्राम पंचायत पुसनार का भी था जिसका संचालन पूर्व में गंगालूर में हो रहा था। सुरक्षा कैम्प के स्थापना से ग्रामीणों को अब बिना भय के उनके गांव पुसनार में वर्तमान जनवरी माह का राशन उपलब्ध कराया गया। विदित हो कि ग्रामीण लंबे समय से अपने पंचायत में राशन उपलब्ध कराने की मांग करते आ रहे है। अब ग्रामीणों को उनके गांव में राशन मिल रहा है। पहले 10 से 12 किलोमीटर तक पैदल चलकर कई ग्रामीण गंगालूर राशन लेने जाते थे। जिला प्रशासन के इस पहल से ग्रामीण खुश है और राशन सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे है।