छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता-2022 में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने मारी बाजी

रायपुर 26 जनवरी 2023/भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता-2022 के विजेताओं की घोषणा कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ के 4 प्रतिभागियों को विजेता चुना गया है। गीत विद्या की श्रेणी में धमतरी की हर्षिता पटेल, वीडियो में दुर्ग के अरविन्द कुमार यादव, स्लोगन में बस्तर के अभय संवेदकर और आशीष सावंत ने बाजी मारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने पूरे देश में प्रदेश का मान बढ़ाने वाले सभी विजेताओं को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रत्येक वोट के महत्व पर जोर देने के लिए 25 जनवरी, 2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया था। यह प्रतियोगिता पांच विधाओं में आयोजित की गई थी जिसमे गीत, वीडियो, पोस्टर, स्लोगन और क्विज शामिल थीं। “मेरा वोट मेरा भविष्य है : एक वोट की शक्ति“ विषय के साथ सभी उम्र के प्रतिभागियों ने इसमे बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *