विद्यार्थी एवं प्रशिक्षक देंगे 27 जनवरी को मनमोहक प्रस्तुति
मुंगेली, जनवरी 2023// जिला मुख्यालय स्थित कला केंद्र में 27 जनवरी को शाम 06 बजे ‘‘एक शाम शहीदों के नाम’’ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कला केंद्र के विद्यार्थी एवं प्रशिक्षकों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं के नैसर्गिक प्रतिभाओं को निखारने हेतु कला केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसमें बच्चों एवं युवाओं को विभिन्न विधाओं जैसे चित्रकला, कत्थक, गायन, गिटार, तबला, मेेंहदी, डांस, हारमोनियम, पाक कला आदि में प्रशिक्षण दिया जाता है। जहां के बच्चों द्वारा कल 27 जनवरी को कला केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति देंगे।