छत्तीसगढ़

मनाया गया गणतंत्र दिवस

  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने किया ध्वजारोहण
  • मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का किया वाचन
    राजनांदगांव, जनवरी 2023। जिले में अपूर्व उत्साह एवं हर्ष के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन राजनांदगांव के सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक शाला मैदान में आयोजित किया गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक, सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में विकास एवं प्रगति के प्रतीक गुब्बारे भी उड़ाये।
    समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड में आम्र्स प्लाटून के अंतर्गत आईटीबीपी, सीएएफ 8वीं बटालियन राजनांदगांव, पीटीएस राजनांदगांव, जिला पुलिस बल राजनांदगांव, जिला पुलिस महिला बल राजनांदगांव, नगर सेना राजनांदगांव, एनसीसी पुरूष शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, एनसीसी महिला शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, एनसीसी शासकीय कमला देवी महाविद्यालय, एनसीसी स्टेट स्कूल, एनसीसी सर्वेश्वरदास नगर पालिक स्कूल राजनांदगांव, एनसीसी डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल राजनांदगांव प्लाटून शामिल हुए। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर श्री भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। सब इंस्पेक्टर श्री मनीष शेण्डे ने परेड टूआईसी का दायित्व निभाया। परेड में जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया और सम्प्रभुता, अखंडता के प्रतीक राष्ट्रपति जी की जय का उद्घोष किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ने प्लाटून के कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर शहीद पुलिस जवानों के परिवारों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
    समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित आकर्षक झांकी का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्री भुनेश्वर बघेल, अध्यक्ष अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अध्यक्ष राज्य युवा आयोग श्री जितेन्द्र मुदलियार, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री नवाज खान, समाजसेवी श्री पदम कोठारी, विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाराम भोजवानी, श्री कुलबीर छाबड़ा सहित सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, आयुक्त नगर निगम डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
    श्रेष्ठ परेड के लिए आम्र्स प्लाटून वर्ग में आईटीबीपी को मिला प्रथम स्थान –
    गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वेश्वर दास नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित परेड में श्रेष्ठ परेड के लिए आम्र्स प्लाटून वर्ग में आईटीबीपी को प्रथम एवं जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। अनआम्र्स प्लाटून वर्ग में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय प्रथम एवं सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक व स्टेट स्कूल बालिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
    सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायत्री विद्यापीठ के बच्चों की अनूठी प्रस्तुति को प्रथम स्थान –
    गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। समारोह में गायत्री विद्यापीठ के बच्चों की प्रस्तुति को प्रथम स्थान, महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति को द्वितीय स्थान तथा सर्वेश्वर दास आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बच्चों के प्रस्तुति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी परब त्यौहार सुआ, जवारा गीत, फागुन नृत्य, राऊत नाचा की आकर्षक प्रस्तुति दी। अजीज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ये वतन गीत पर ऊर्जा से भरपूर आकर्षक प्रस्तुति दी। वहीं गायत्री विद्यापीठ के बच्चों द्वारा तेरी मिट्टी में मर जावा… गीत पर सरहद के दृश्य को जीवंत करते हुए अनूठी प्रस्तुति दी गई। महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने नवा-नवा हे छत्तीसगढ़ गीत की प्रस्तुति दी।
    झांकी में दिखी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की खुबसूरत झलक-
    गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी में कृषि विभाग को प्रथम स्थान, जिला पंचायत की झांकी को द्वितीय स्थान तथा जिला पुलिस विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर लोक नर्तक दल द्वारा मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य की अनोखी प्रस्तुति दी गई। जिला पंचायत, पुलिस विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्व एवं आपदा, राजगामी संपदा एवं उद्यानिकी विभाग ने झांकी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *