अम्बिकापुर 30 जनवरी 2023/ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को कुष्ठ रोधी दिवस पर स्पर्श कुष्ठ पखवाड़ा के तहत 30 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं आश्रित ग्रामों में आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम सभा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनएमएस, एनएमए, एमपीडब्ल्यू, समस्त बहुउद्देशीय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, मितानिने एवं मितानिन प्रशिक्षक (महिला एवं पुरुष) की सेवाएं दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग एक आम बीमारी है जो रोगी की देखभाल करने से नहीं फैलता। यह किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसकी दवा समस्त शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध है। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ वायके किण्डो ने बताया कि जिले में कुष्ठ खोज अभियान के तहत 9 लाख 27 हजार 497 लोगों को जांच किया गया जिसमें 42 सकारात्मक मरीज पाया गया जिनका स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क एमडीटी दवाई से उपचार किया जा रहा है।