जिले को टीबी मुक्त करने में निभा रहे भूमिका
सुकमा 30 जनवरी 2023/ जिले में टीबी के संक्रमण के स्तर को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिला अस्पताल सुकमा में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश सांड्या, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ अभय तोमर के नेतृत्व में चिकित्सकों का पंजीयन निक्षय मित्र के रूप में किया गया है।
जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश सांड्या, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ अभय तोमर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ भाग्यलक्ष्मी, डॉ. अनामय बिड़वई सहित अन्य चिकित्सकों ने 25 टीबी मरीजों को 2 माह का पोषण आहार प्रदान कर जिले को टीबी मुक्त करने में भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही निक्षय मित्रों द्वारा पीड़ितों को 6 माह का इलाज पूरा होने तक पोषण सहायता दी जाएगी। कलेक्टर श्री हरिस एस ने सुकमा जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण आहार में सहायता करने की अपील की है।