उत्कृष्ट पशुपालकों का किया गया सम्मान
हंस, टर्की बटेर, बतख एवं गिनी फाउल चाइना मुर्गी रहे आकर्षण का केंद्र
रायगढ़, जनवरी 2023/ ग्राम उच्चभिट्ठी में विकासखंड स्तरीय पशु मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग प्रकार के पशु लेकर किसान उपस्थित हुए। पशु मेला में आए हंस पक्षी टर्की, बटेर, बतख एवं गिनी फाउल चाइना मुर्गी आकर्षण का केंद्र रहे। दुधारू गाय भैंस बैल जोड़ी उन्नत बछिया स्वस्थ बछड़ा बकरा बकरी एवं पक्षी वर्ग में पशुओं को रखा गया। इनमें उत्कृष्ट पशु रखने वाले पशुपालकों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहन किया गया। दुधारू गाय के लिए शेष चरण नायक को प्रथम पुरस्कार, भैंस पालन में करण चौधरी, बैल जोड़ी के लिए शिव प्रसाद राठिया, उन्नत बिछिया के लिए खेल कुमार चौधरी, स्वस्थ बछड़ा के लिए भरत चौधरी, बकरा-बकरी पालन में श्याम लाल नायक एवं पक्षी वर्ग में हितेश पटेल को प्रथम पुरस्कार देकर प्रोत्साहन किया गया। इसी प्रकार अन्य पशुपालकों को भी द्वितीय, तृतीय, एवं सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहन किया गया। विदित हो कि पशु मेला का आयोजन किसानों को अच्छे पशु पालने एवं उसे आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से किया जाता है। आज के इस पशु मेला में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती भूमिसुता चौहान अध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ उपस्थित रही। जनपद सदस्य जया सिंह ग्राम पंचायत उच्चभिठी के सरपंच श्रीमती मीरा चौधरी, विकासखंड रायगढ़ से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सनत नायक पशुपालन विभाग की ओर से डॉ.पूरन पटेल डॉ.सनत नायक, डॉ. नरेंद्र नायक श्री बी.डी.तिवारी, लीलाधर नायक, जय शंकर पटेल, महिंगल पटेल, मनोज बरेट, रविंद्र पटेल आदि विभागीय कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।