कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए लिखित चयन परीक्षा 12 मार्च को सुकमा, 01 फरवरी 2023/ पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में कक्षा छठवीं में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लिखित चयन परीक्षा का आयोजन रविवार 12 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे से जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को खण्ड स्तर पर संचालित प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों के माध्यम से पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अन्तर्गत कक्षा 6 वीं की प्रवेश चयन परीक्षा में अधिक से अधिक कक्षा 5 वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही खण्ड शिक्षा कार्यालय से निःशुल्क आवेदन पत्र और जानकारी मैदानी कर्मचारियों से माध्यम से आश्रम-छात्रावास तथा शालाओं तक पहुंचाई जाएगी। पलकों को भी जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा प्रतिभावान बच्चों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। विकासखंड खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवेदन संकलित कर 17 फरवरी 2023 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।