मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नव दम्पति को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी
कवर्धा, 09 फरवरी 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कवर्धा के जी श्याम पैलेस में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर की सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नव दम्पति को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के परिवार जनों सें मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने भी शादी में पहुंचकर नव दाम्पतय वर-वधु को सुखी वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर शुभ आर्शीवाद दिए। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री मुखीराम मरकाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा अगम अनंत, श्रीमती गंगोत्री योगी, श्री गणेश योगी, श्री लाल बहादुर चंद्रवंशी, श्री राजेश शुक्ला, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी वर-वधु को आर्शीवाद दिया।