– राजनांदगांव-अर्जुन्दा-गुंडरदेही मार्ग के निर्माण हेतु बजट में शामिल
– वर्तमान में सुगम यातायात हेतु डब्ल्यूएमएम से सतह का किया जा रहा मरम्मत कार्य
राजनांदगांव, फरवरी 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम सुरगी में भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राजनांदगांव-अर्जुन्दा-गुंडरदेही मार्ग के निर्माण हेतु घोषणा की गई है । उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव-अर्जुन्दा-गुंडरदेही मार्ग के किलोमीटर 6 / 8 से 16/10 = 10.40 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं नवीनीकरण किया जाएगा। जिला राजनांदगांव के राजनांदगांव-अर्जुन्दा – गुण्डरदेही मार्ग के किलोमीटर 6/8 से 16 / 10 = 10.40 किलोमीटर राज्य मार्ग क्रमांक 23 है, जो राजनांदगांव जिला को बालोद जिला से जोडऩे वाली प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग का मूल निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2008-09 में अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता केन्द्रीय सड़क निधि के अंतर्गत पूर्ण कराया गया था। अत्याधिक भारी वाहनों की अधिकता के कारण मार्ग की सतह खराब हो गई है, जिसका पुन: निर्माण कराया जाना आवश्यक है। वर्तमान में सुगम यातायात हेतु डब्ल्यूएमएम से सतह का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्यों में सड़कों का निर्माण 97 निर्माण कार्य के अंतर्गत राजनांदगांव-अर्जुन्दा-गुण्डरदेही मार्ग के किलो मीटर 6/8 से 16/10 = 10.40 किलोमीटर के निर्माण हेतु बजट में शामिल है। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति हेतु राशि 18 करोड़ 10 लाख 73 हजार रूपए का विस्तृत प्राक्कलन प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग रायपुर के द्वारा शासन को प्रेषित है।