छत्तीसगढ़

जिले के पूर्व एवं वर्तमान पंजीकृत व्हीटीपी संस्थाओं से कौशल प्रशिक्षण के लिए 2 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

राजनांदगांव 20 फरवरी 2023। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत विभिन्न कोर्स में जिले के युवाओं को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जिले के पूर्व एवं वर्तमान में पंजीकृत व्हीटीपी संस्थाओं से 2 मार्च 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी सांकरा-सोमनी राजनांदगांव के अंतर्गत जिले के डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया एवं राजनांदगांव विकासखंड में स्थित स्किल डेव्हलपमेंट सेंटर में युवाओं को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए व्हीटीपी का चयन उनके पूर्व कार्यानुभव एवं अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण उपरांत नियोजन रोजगार-स्वरोजगार उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में नियम एवं शर्ते तथा जानकारी कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी सांकरा-सोमनी राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *