छत्तीसगढ़

कॉल सेंटर में अब तक 1772 प्रकरण हुए निराकृत

मुंगेली 21 फरवरी 2023// जिला प्रशासन द्वारा संचालित काॅल सेंटर में आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 जून से अब तक 1867 लोगों द्वारा काॅल सेंटर में अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित प्रकरण दर्ज कराई गई है। इनमें से 1772 प्रकरणों का निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुंचाई गई है। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे ने आज काॅल सेंटर का निरीक्षण किया और शेष लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिले में कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है, जिसमें आमजनों की राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल, राजस्व, बिजली, शौचालय, मनरेगा मजदूरी भुगतान सहित शासन के हितग्राहीमूलक योजना से संबंधित समस्याओं का घर बैठे समाधान हो रहा है। आमजन कॉल सेंटर के सम्पर्क नम्बर 9406275513, 9406275514, 9406275534, 9406275535 और 7489583575, 7489526478, 7879298169 और 8641002203 में काॅल कर आसानी से अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *