अम्बिकापुर 2 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023, 2 मार्च से शुरू हो गया और प्रथम प्रश्न पत्र हिंदी शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। परीक्षा के लिए जिले में 72 केंद्र बनाए गए है।
जिला प्रशासन द्वारा गठित उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्र सेंट जेवियर स्कूल, नगर पालिक निगम, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तुरना, करजी, कतकालो, असोला, रघुनाथपुर, उदारी, सलका, खम्हाररिया, बतौली, बटाइकेला एवं बेलजोरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परीक्षा के दौरान नकल व अनैतिक कार्य के कोई प्रकरण नहीं पाया गया।