अम्बिकापुर 3 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2023 हेतु 3 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। परीक्षा के लिए जिले में 68 केंद्र बनाए गए है।
जिला प्रशासन द्वारा गठित उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक एवं कन्या दरिमा, पुलिस लाईन, मणीपुरवार्ड, विवेकानंद, होलीक्रास, केदारपुर, बालक लखनपुर, बालक उदयपुर, बालक एवं कन्या सीतापुर, क्रिश्यिन सूर्यापारा, प्रतापगढ़, राजपुर, पेटला मोर्टफोर्ट बनेया, मंगारी, बोदा, कन्या बतौली, नर्मदापुर, एवं कमलेश्वरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परीक्षा के दौरान नकल व अनैतिक कार्य के कोई प्रकरण नहीं पाया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित होना पाया गया।