अम्बिकापुर 3 मार्च 2023/ 7 मार्च 2023 को होलिका दहन एवं शब-ए-बारात का पर्व मनाया जाएगा। 8 मार्च 2023 को होली का पर्व मनाया जाएगा। उक्त त्यौहारों के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेशानुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री देव सिंह उईके को संपूर्ण प्रभार एवं संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र अम्बिकापुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीतापुर श्री रवि राही को संपूर्ण प्रभार अनुभाग क्षेत्र सीतापुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल को संपूर्ण प्रभार अनुभाग क्षेत्र उदयपुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी धौरपुर श्री राम सिंह ठाकुर को संपूर्ण प्रभार अनुभाग क्षेत्र धौरपुर, डिप्टी कलेक्टर श्री जेआर सतरंज को ईदगाह एवं कार्यक्रम स्थल अम्बिकापुर, डिप्टी कलेक्टर श्री बीआर खाण्डे को जामा मस्जिद सदर रोड, तहसीलदार अम्बिकापुर श्री भूषण सिंह मण्डावी को सिटी कोतवाली क्षेत्र, नायब तहसीलदार श्री अजय कुमार गुप्ता को थाना गांधीनगर क्षेत्र तथा श्री सिद्धार्थ सिंह चौहान को थाना मणीपुर क्षेत्र अम्बिकापुर का दायित्व दिया गया है।