छत्तीसगढ़

उद्योगोंं में स्थापित प्रदूषण नियंत्रण ईएसपी का हो रहा नियमित संचालन

स्पंज आयरन प्लांट में लगवाए गए हैं हीट रिकवरी बेस्ड बॉयलर इससे ईएसपी संचालित नहीं करने की संभावना हो जाती है नगण्य
परिवेशीय वायु गुणवत्ता की जांच के लिए लगाया गया है ऑनलाईन कन्टीन्यूअस एमिशन मॉनिटरिंग सिस्टम, हो रही सतत निगरानी

रायगढ़, मार्च 2023/ छ.ग.पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अंकुर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संचालित प्रदूषणकारी उद्योगों तथा स्पंज आयरन प्लांट, पॉवर प्लांट, सीमेंट प्लांट, रोलिंग मिल की चिमनियों से निर्धारित मानक के अनुसार उत्सर्जन की सतत् निगरानी हेतु ऑनलाईन कन्टीन्यूअस एमिशन मॉनिटरिंग सिस्टम की स्थापना करायी गई है। जिसे केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के मुख्यालय में उद्योग के द्वारा प्रदत्त यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से जांच कर उक्त उद्योगों की चिमनियों से उत्सर्जन की निगरानी मुख्यालय स्तर के अधिकारियों द्वारा की जाती है। निर्धारित मानक से अधिक उत्सर्जन पाये जाने की स्थिति में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा उद्योगों को नोटिस जारी किया जाता है। उन्होंने बताया कि नोटिस के परिपेक्ष्य में सुधारात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने पर उद्योगों को उत्पादन बंद करने के निर्देश जारी किए जाते है। जिले में स्थापित स्पंज आयरन प्लांटों में वेस्ट हीट रिकवरी बेस्ड बॉयलर की स्थापना करायी गयी है, जिससे ऊष्म का उपयोग कर विद्युत उत्पादन किया जाता है। वेस्ट हीट रिकवरी बेस्ट बॉयलर के स्थापना के उपरांत ईएसपी का संचालन नहीं करने की संभावना नगण्य है। प्रदूषण नियंत्रण उपस्करों के लिए पृथक विद्युत मीटर की स्थापना करायी गई है जिसका समय-समय पर निरीक्षण कर जांच की जाती है। उद्योग के उत्पादन बंद/प्रारंभ करने की प्रक्रिया के दौरान चिमनी से उत्सर्जन अधिक होता है जिसकी सूचना कार्यालय को उद्योग द्वारा दी जाती है।
क्षेत्रीय कार्यालय रायगढ़ के अंतर्गत परिवेशीय वायु गुणवत्ता के सतत् निगरानी हेतु रायगढ़ शहर में दो स्थानों पर जैसे कार्यालय कलेक्टर परिसर, रायगढ़ एवं बेलादूला स्टेडियम रायगढ़ में तथा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा रायगढ़ जिले के माईनिंग क्षेत्रों में 3 स्थानों जैसे ग्राम-कुंजेमुरा स्कूल के समीप, ग्राम-हुकराडीपा, तहसील-तमनार, शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय के समीप ग्राम मिलूपारा, तहसील-तमनार, डीएव्ही स्कूल के समीप, मेसर्स एसईसीएल, छाल, गेस्ट हाऊस ग्राम छाल, तहसील-धरमजयगढ़ एवं औद्योगिक व ग्रामीण क्षेत्र में 1 स्थान ओपी जिंदल औद्योगिक क्षेत्र के समीप, ग्राम-पूंजीपथरा, तहसील-तमनार में ऑनलाईन सतत् परिवेशीय वायु गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस प्रकार रायगढ़ जिले में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर स्थापित उद्योगों का एवं परिवेशीय गुणवत्ता की सतत् निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *